समाज जागरण
पोषण ट्रेकर पर कार्य करने का जताया विरोध, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
दैनिक समाज जागरण ब्यूरो नूंह
नूंह। मंगलवार को नूंह जिला सचिवालय पहुंची आंगनबाड़ी वर्करों ने पोषण ट्रेकर पर कार्य करने पर विरोध जताया। इस मौके पर जिला आंगनबाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन की जिला प्रधान रीटा धारीवाल ने उपायुक्त अजय कुमार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कि विभाग द्वारा हाल में उनको पोषण ट्रेकर पर कार्य करने के लिए बोला गया है जबकि सरकार की ओर से उनके लिए अभी तक कोई संसाधन मुहैया नहीं कराया है ना ही इसके लिए उनको कोई ट्रेनिंग दी गई है। इसके विरोध में पहले ही प्रदेश की आंगनबाड़ी वर्करों ने हाईकोर्ट में केस भी डाला हुआ है इसके बावजूद विभाग उनसे पोषण ट्रेकर पर कार्य लेना चाहता है ऐसे में उनके ऊपर गलत तरीके से दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो वर्कर विभाग में पहले लगी हुई है वह ऑनलाइन कार्य करने में पूरी तरीके से असमर्थ है इसलिए उन्होंने मांग की सरकार इस ओर ध्यान दें। हाईकोर्ट में आगामी 16 सितंबर 2022 की तारीख भी लगी हुई है सरकार अगर उनसे इस तरह से कार्य लेती है तो इसका वह पूरा विरोध करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से रवीना, नीरज, संतोष, उषा, जमशीदा, कविता व सविता सहित अन्य वर्कर मौजूद रही।
डब्ल्यू.एस.सी.सी ने दिल्ली में ग्रैंड कॉफी मीट-अप की मेजबानी की
दिल्ली स्थित गैर-लाभकारी संगठन, वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) ने गुरु नानक पब्लिक स्कूल, कॉन्फ्रेंस हॉल, राजौरी गार्डन, नई दिल्ली में एक ग्रैंड कॉफी मीट-अप का आयोजन किया।
डब्ल्यू.एस.सी.सी के अध्यक्ष डॉ परमीत सिंह चड्ढा, ने नेटवर्किंग कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों, कोर टीम के सदस्यों, डब्ल्यू.एस.सी.सी के सदस्यों और अतिथियों का स्वागत किया।
सिख्लेंस के संस्थापक एस. बिकी सिंह, श्री ओजस्वी शर्मा सिखलेंस इंडिया हेड, यूनाइटेड सिख मिशन से एस. रशपाल सिंह, जी.टी.टी.सी.आई के संस्थापक श्री गौरव गुप्ता और गुरु नानक पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष एस. हरमनजीत सिंह ने समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शोभा बधाई।
डॉ. परमीत सिंह चड्ढा कहते हैं की "संसाधनों तक सीमित पहुंच के साथ, हर कोई अपने सोशल नेटवर्किंग पर काम नहीं कर सकता है। डब्ल्यू.एस.सी.सी. ने अपने साथी सिख भाइयों के सपनों का समर्थन करने के लिए हाथ पकड़ने और समर्थन करने का फैसला किया है।”
गैर-लाभकारी संगठन 'सरबत दा भला' के मूल्य पर काम करता है, जिसका अर्थ है "हर कोई समृद्ध हो" या "सभी के लिए आशीर्वाद" इसलिए वे छोटे व्यवसायों को अपने समुदाय की जीवनदायिनी मानते हैं और उसे सफलता की सीढ़ी पर ले जाने का लक्ष्य रखते हैं। .
समुदाय इस दृष्टिकोण पर खड़ा है कि डब्ल्यू.एस.सी.सी. के युवा सदस्यों को बाहर नौकरियों की तलाश करने की आवशकता नहीं होनी चाहिए क्योंकि उनके पास समुदाय के भीतर ही पर्याप्त अवसर हैं जो उन्हें व्यवसाय के मालिक, खिलाड़ी बनने, अपने रचनात्मक कौशल पर काम करने, या जो कुछ भी वे पसंद करते हैं, समुदाय बनने के लिए प्रेरित करता है एवं उनका समर्थन करेगा।
बिक्की सिंह ने सदस्यों को सिखलेंस के बारे में जानकारी दी और यह भी कहा कि समुदाय के विकास के लिए इस तरह के मंच की जरूरत है। रशपाल सिंह ने अपने द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं के बारे में बताया। हरमनजीत सिंह ने कहा कि स्कूल सुविधाएं सभी सामुदायिक उद्देश्यों के लिए उपलब्ध हैं और डब्ल्यू.एस.सी.सी से स्कूली छात्रों को मेंटरशिप और कौशल वृद्धि के साथ समर्थन करने का आग्रह किया।
सभी सदस्यों ने अपना-अपना परिचय दिया और नेटवर्किंग की जिसके परिणामस्वरूप बहुत बड़ा व्यवसाय हुआ।
सामाजिक समरसता सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है रक्तदान शिविर
अलीगढ़ - आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूज्य माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर उपाख्य श्रीगुरुजी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिगढ महानगर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जिला मलखान सिंह चिकित्सालय में आयोजित किया गया। जिसमें सर्व प्रथम सुबह 9 बजे हवन यज्ञ किया गया। तत्पश्चात रक्तदान शिविर का शुभारम्भ भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शंकर लाल, सह विभाग संघचालक ललित, महानगर संघ चालक अजय सर्राफ, अलीगढ़ जिला मलखान सिंह चिकित्सालय की सीएमएस डॉ ईश्वरीय देवी बत्रा ने संयुक्त रुप से भारतमाता व गुरु जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
रक्तदान शिविर के मुख्य वक्त क्षेत्रीय संगठन मंत्री भारतीय मजदूर संघ के शंकरलाल ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा संघ द्वारा पूरे देश मे विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किये जाते हैं उसी श्रंखला में अलीगढ़ शहर में संघ की महानगर टीम द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर निस्वार्थ सेवा का उदाहरण लगातार 9 वर्षो से समाज के समक्ष प्रस्तुत किया है जो एक अनुकरणीय कार्य है इस कार्य से नवीन स्वयंसेवक भी रक्तदान करने की प्रेरणा लेते हैं
सह विभाग संघ चालक ललित कुमार ने कहा कि संघ द्वारा श्री गुरु जी आर एस एस के द्वितीय सरसंघचालक जी के जन्मदिवस पर हर साल की भांति इस साल भी बड़े उत्साह के साथ जिला मलखान सिंह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है कार्यकर्ताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला है सभी ने मिलजुल कर रक्तदान कर अपनी इस रक्तदान शिविर में आहुति दी है।
महानगर संघचालक अजय सराफ ने कहा कि सामाजिक समरसता सामाजिक सद्भाव के साथ यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसमें यह नहीं देखा जाता कि हमारा रक्त किस को जा रहा है यह कौन दे रहा है गरीब का है या अमीर का है कौन सा रक्त किसका है रक्त की जरूरत समय समय पर सभी को पड़ती है। यह रक्तदान शिविर सामाजिक समरसता सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है।
रक्तदान शिविर के संयोजक मुकेश राजपूत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह रक्तदान शिविर का प्रारंभ सन 2013 के अंदर योजना बनी थी जो कि सन 2014 में रक्तदान शिविर का आयोजन 19 फरवरी को किया गया जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ता व संघ की विद्यार्थी सायम की टीम द्वारा पहला रक्तदान शिविर अचल ताल स्थित कार्यालय पर किया गया। उसके बाद से लगातार हमारा रक्तदान शिविर लगता है आ रहा है और यह शिविर को 9 वर्ष पूर्ण हो गए। शिविर में रक्तदान करने वालो की संख्या 104 रही
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शिविर के मुख्य वक्ता भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शंकरलाल सह विभाग संघचालक ललित कुमार महानगर संघचालक अजय सराफ चिकित्सालय की सीएमएस डॉक्टर ईश्वरीय देवी बत्रा महानगर कार्यवाह रतन वार्ष्णेय शिविर के संयोजक मुकेश राजपूत दयाल सारस्वत, गिरजा शंकर ,नरेश कुमार आलोक शिवाजी कृष्ण कन्हैया मयंक कुमार, विशाल देशभक्त , कार्तिक भारद्वाज , हरिवृत तिवारी, संजय भीलवारा आदि उपस्थित रहे।