हरियाणा


फिर से स्कूल चले हम अभियान के तहत शिक्षा के प्रति किया जा रहा जागरूक ।




बगहा (नीरज मिश्रा )

बगहा प्रथम संस्था द्वारा छात्र अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला कर ग्रामीण क्षेत्र के बिद्यालय पोषक क्षेत्रों में रैली निकाल किया जा रहा जागरूक उक्त जानकारी संस्था के ब्लाक कोऑर्डिनेटर शुभम कुमार ने बताया कि मंगलवार को नगर के प्रखंड बगहा दो अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुमवलिया

मे जागरूकता अभियान चलाया गया एवम शिक्षा के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया ,उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य फिर से स्कूल चले हम इस दौरान बिद्यालय के प्रधानाध्यापक अमीन अंसारी ने बताया कि बिद्यालय पोषक क्षेत्र के जितने भी बच्चे हैं उन सभी को जागरुक किया जा रहा है तथा इस रैली से और भी लोग जागरूक होंगे, विद्यालय आने से बच्चों को ज्ञान प्राप्त होगा तथा बाल विवाह, बाल मजदूरी से रोकथाम पर विराम लगेगी ,वही ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने बताया कि जब परिवार शिक्षित होगा तो समाज का बिकाश भी होगी जब समाज विकसित होगा तो राज्य का विकास भी होगा मौके पर विद्यालय के

शिक्षक मो मसिरुदीन . मो अताउर रहमान समेत शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे ।









होली में हुडदंग मचाने और डीजे बजाने वालों पर होगी कार्रवाई: अनुमंडल पदाधिकारी बगहा

बगहा (नीरज मिश्रा )


बगहा।बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना परिसर में सोमवार को होली व शब- ए - बारात को लेकर शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी बगहा दीपक मिश्रा के अध्यक्षता में संपन्न की गई। बैठक में दोनों सामुदाय के लोग दर्जनों की संख्या में शामिल रहें। बैठका को संबोधित करते हुए एसङीएम ने कहा कि कोरोना महामारी से होली पूर्व के साल अच्छा से नहीं हो सका। इसलिए होली को सौहार्दपूर्ण माहौल में सभी लोग संपन्न करें। कहा कि होली मे हुडदंग नहीं चलेगी। उत्पात मचाने वालों पर विशेष नजर प्रशासन की रहेगी।

होली पर्व खुशियों का त्योहार है। शराब मुक्त बिहार में शराबबंदी कानून का पालन करें। डीजे पर प्रतिबंध लगाते हुए एसङीएम ने कहा कि बिना अनुमति के डीजे नहीं बजेगा, अन्यथा कार्रवाई तय है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक कुमार प्रशांत, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा, सरपंच जग्रनाथ यादव, समाजसेवी गुडलक राव , बब्लु मिश्रा, मुखिया मो आजाद, मो इमरान , वृजेश राव, अशोक यादव, मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही , बच्चा पांडेय समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।









बगहा में जर्जर पुल पर चल रही है गाड़ियां जोकी बड़ी हादसा को दे रहा है संकेत ।

बगहा (नीरज मिश्रा )

बगहा के वाल्मीकि नगर से निकलने वाला दोन नहर और सड़क भी बनाया गया है। यह सड़क वाल्मीकि नगर और हर्नाटांड़ के आसपास के क्षेत्रों को भैरोगंज, रामनगर, नरकटियागंज से होते हुए रक्सौल तक को जोड़ता है। इस नहर के रास्ते एक बड़ी आबादी को सुलभ यातायात का एक सुविधा मिला है। लेकिन सड़क के साथ बने पुल अब जर्जर होने लगे हैं। इसके बावजूद भी भारी वाहन गाड़ियां जा रही है। कभी भी कोई बड़ा हादसा यहां हो सकता है।


इसमें जड़ार नहर के पास का पुल काफी जर्जर हो गया है। यह पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहन का पुल से गुजरने पर पुल हिलने लगता है । उनके द्वारा कई बार भारी वाहनों को आने - जाने से रोका जाता है। लेकिन उन्हें नजर अंदाज कर भारी वाहनों का आना जाना लगा हुआ है। जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।



दीवार पर लिखी गई चेतावनी।

विभाग की ओर से लिखा गया है चेतावनी

यह फूल काफी जर्जर हो चुका है। विभाग के लोग अपनी जिम्मेवारी उतारने के लिए पुल के एक किनारे भारी वाहन का प्रतिबंध लगा दिया है। विभाग ने चेतावनी में लिखा है कि यह पुल क्षतिग्रस्त है इस पर भारी वाहन न ले जाएं।


पर्यटन की दृष्टि से भी यह सड़क जरूरी

भैरोगंज, रामनगर, नरकटियागंज, रक्सौल समेत दर्जनों शहर के लोग VTR में घूमने के लिए आते हैं। यह सड़क उन पर्यटकों के लिए काफी सुविधाजनक होता है। ऐसे में पुल ध्वस्त होने के बाद इन जगहों से आने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।


कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

भारत-नेपाल के बीच वर्ष 1959 में एक समझौता हुआ था। समझौता के इस परियोजना के अन्तर्गत गंडक नदी पर त्रिवेनी नहर हेड रेगुलेटर के नीचे बिहार के वाल्मीकि नगर मे बैराज बनाया गया।


इसके बाद चार मई वर्ष 1964 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू ने नेपाल के राजा महेंद्र वीर विक्रम शाह की उपस्थिति में वाल्मीकि नगर बैराज का शिलान्यास किया गया। करीब पांच वर्षों तक चले निर्माण कार्य के बाद वाल्मीकि नगर का बैराज वर्ष 1969-70 बनकर तैयार हो गया। इसी के साथ ही दोन नहर पर पुल का भी निर्माण कराया गया।









शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण:बगहा पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार।


गर्भवती होने पर करा देता था प्रेमिका का गर्भपात।



बगहा (नीरज मिश्रा )


बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना क्षेत्र में एक प्रेमी प्रेम को कलंकित कर दिया। मामला थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव का है। जहां एक युवक अरुण कुमार अपने ही गांव के एक लड़की से 3 साल पहले प्यार का इजहार किया । युवती को प्रेम जाल में फंसा कर यौन शोषण करता रहा और जब वह गर्भवती हो गई तो उससे शादी का झांसा दिया और उसका गर्भपात करा दिया। इसके साथ ही लड़का लड़की का शोषण करने लगा । कुछ दिन बीतने के बाद युवती लड़की फिर से गर्भवती हो गई। उससे शादी करने का दबाव बनाने लगी तो उसे बातों में उलझा कर उसका फिर गर्भपात कराया। गर्भपात के बाद जब युवती ने शादी की बात कही तो युवक उसे छोड़ कर फरार हो गया।


10 दिन पहले गोवर्धन आके गुदगुदी पहुंचा था अरुण

गांव में जब शादी के लिए लड़की के परिजनों ने जब जोड़ दिया तो वहां से अरुण रातों-रात चंपत हो गया। 20 रोज पहले गोवर्धना थाना के गुदगुदी गांव पहुंचा जहां झोलाछाप डॉक्टर का कारोबार करने लगा। लड़की जब भी फोन किया करती वह फोन काट देता था। इसके साथ ही कुछ ना कुछ बहाना बनाकर लड़की के बातों को अनसुना कर देता। जिसके बाद लड़की पूरी घटना अपने परिवार वालों से बताई।

इस घटना के बाद लड़की और लड़के के परिवार में जमकर कहासुनी भी हुई। जिसके बाद युवती महिला थाने पहुंची और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। पुलिस ने युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित अरुण कुमार को गोबर्धना थाने के गुदगुदी गांव से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।









बिरयानी हाउस की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, कस्टमर के साथ पकड़ी गईं युवतियां।


समाज जागरण

बेतिया जिला ब्यूरो(मुरारी कुमार)


पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया शहर के में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई में युवतियों के साथ होटल मैनेजर और कई ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। बिरयानी हाउस को सील कर पुलिस मामले की छान बिन करने में जुट गई है।

इस रैकेट का एपिसोड बेतिया शहर के बीचोंबीच चल रहा था। एक तरफ मसालेदार भोजन की व्यवस्था और दूसरी तरफ समाजिक परिवेश को गंदा करने की पटकथा के प्रसारण का होना बेतिया शहर के लिए एक तमाचा सा प्रतीत हो रहा है।


मह‍िला देह व्‍यापार रैकेट की सूचना पर पुलिस ने जनता सिनेमा चौक स्थित इस बिरियानी हाउस में छापेमारी कर दो युवती सहित होटल के मैनेजर व आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है। बिरियानी हाउस में बने कमरे से दो पीस टेट्रा पैक शराब व शराब की कुछ खाली बोतलें भी मिली है। कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में नगर व महिला थाने की पुलिस देर रात बिरियानी हाउस पहुंची।









बीएसईबी का 17 मार्च तक मैट्रिक मूल्यांकन पूर्ण, जल्द रिजल्ट की संभावना

समाज जागरण

बेतिया जिला बयूरो (मुरारी कुमार)


बिहार में माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा का समापन हो गया है। कॉपियों का मूल्यांकन भी जारी है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सूचित करते हुए कहा है कि जहां भी मूल्यांकन में शिक्षक नियुक्त करने की जरूरत हो वहां तुरंत शिक्षकों की नियुक्ति की जाय। इस प्रकार होली तक अर्थात 17 मार्च तक मूल्यांकन के कार्य को पूर्ण किया जाय ताकि मैट्रिक के बच्चों का रिजल्ट ससमय प्रकाशित की जा सके। आपको बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चली । अब बोर्ड रिजल्ट प्रकाशित करने की ओर उन्मुख हो गया है। जल्द ही बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट को प्रकाशित करेगा। इधर बोर्ड ने इंटर के कॉपियों के रिजल्ट के तरफ भी पैनी नजर बनाए हुए है। इंटर के रिजल्ट का भी प्रकाशन शीघ्र ही होने वाला है। बोर्ड ने इस बारे में स्पष्ट कर दिया है। बिहार बोर्ड के रिजल्ट का प्रकाशन ससमय होता है, क्योंकि बिहार बोर्ड में अन्य राज्यों के छात्र भी नामांकन कराते हैं।










नरकटियागंज जंक्शन का बदलता स्वरूप, जीएम ने किया निरीक्षण, फुट ओवरब्रिज तैयार


समाज जागरण

(बेतिया जिला ब्यूरो)


पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज स्टेशन अपने आप मे एक धरोहर के साथ साथ एक ऐतिहासिक जंक्शन रहा है। यह जंक्शन भारतीय रेल के पूर्वी केन्द्रीय रेलवे के समस्तीपुर डिविजन में स्थित है। यह नरकटियागंज कस्बे में है जो बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिला में नेपाल की सीमा के पास है। फिलहाल एमएफपी-एनकेई-पीएनवाई के दोहरीकरण की परियोजना चल रही है, जो कि अब अपने कार्य स्वरूप को अंजाम देने वाली है। जल्द ही दोहरीकरण की प्रक्रिया समाप्त होकर गोरखपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड को एक विकसित आयाम मिलने के कगार पर है। मंगलवार को नरकटियागंज जंक्शन पर नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज को गुब्बारों एवं फूलों से सजाकर जीएम का स्वागत किया गया एवं जीएम ने जंक्शन के निर्माण कार्य एवं वस्तुस्थिति का निरीक्षण किया।









स्टील प्रोसेसिंग यूनिट कुमारबाग को लेकर विधायक ने सरकार को दागे तीन सवाल।


समाज जागरण

(बेतिया जिला ब्यूरो)


बिहार के कुमारबाग में स्थित एकमात्र स्टील प्रोसेसिंग यूनिट को सुचारू रूप से चलने की मांग करते हुए भाकपा (माले) सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने विधानसभा में तीन सवाल उठाया । पहला कि क्या यह बात सही है कि बिहार से झारखंड की अलग होने के बाद बिहार का पहला स्टील प्रोसेसिंग यूनिट पश्चिम चंपारण में कुमार बाग स्थापित किया गया था जिसमें 20 हजार टन से 50 हजार टन तक प्रति वर्ष स्टील शीट एवं पाईप का उत्पादन होना था।

दूसरा कि क्या यह बात भी सही है की 50 एकड़ जमीन में फैले और सैकड़ों करोड़ की लागत से बने उक्त कुमारबाग स्टील प्रोसेसिंग यूनिट कभी भी ठीक से नहीं चली और आज उसमें स्टील शीट का उत्पादन बंद है तथा पाइप का उत्पादन मात्र 600 टन प्रति वर्ष हो रहा है।


वहीं तीसरे सवाल में विधायक ने उपर्युक्त प्रश्नों के संदर्भ में पूछा कि यदि मेरे प्रश्नों के उत्तर स्वीकारत्मक है तो क्या सरकार कुमारबाग स्टील प्रोसेसिंग यूनिट की पूरी क्षमता के अनुसार उत्पादन की व्यवस्था के लिए पहल करने का विचार रखती है हां तो कब तक? नहीं तो क्यों नहीं?

सरकार द्वारा दिये गए जवाब में यह पाया गया है कि सरकार ने जवाब की खानापूर्ति ही की है। सरकार का कहना है कि मशीनरी की कमी के कारण स्टील निर्माण के जगह पाइप का उत्पादन किया जा रहा है। यहीं तो मुख्य विषय है कि आखिर कबतक इस मशीनरी के इंतजार में यह स्टील प्रोसेसिंग यूनिट पाइप का निर्माण करती रहेगी।








कलियुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर की माँ की हत्या : काफी दिनों से प्रताड़ित की जा रही थी वृद्धा।


मुरारी झा।


मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा गांव में कलियुगी बेटे, बहू, पोता, पोती ने मिलकर वृद्धा माता की गला दबाकर हत्या कर दी है।

महिला की पहचान ढंगा गांव के महावीर राय की पत्नी 70 वर्षीया गुलाब देवी के रूप में की गई है।

ढंगा के मुखिया अवध किशोर झा ने बताया कि वृद्ध महिला को पुत्र और बहू खाना भी नहीं देते थे। अक्सर वृद्धा माता को प्रताड़ित किया जा रहा था। उधर, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में अरेर थाना पुलिस ढंगा गांव पहुँच कर मामले की जांच में जुटी गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है ।











तकनीकी पदाधिकारी की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा।


मुरारी झा ।


दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमण्डल - 1, दरभंगा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना की 50 योजनाओं में काफी प्रगति हुई है। उन्हें अप्रैल माह तक 95 प्रतिशत् योजनाओं को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूर्व के माननीय सांसदों/विधायकों की योजनाओं को भी पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमण्डल - 2, बेनीपुर के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की 20 योजनाएँ पूर्ण हो गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि नवनिर्वाचित माननीय जनप्रतिनिधियों से योजनाओं की अनुशंसा शीघ्र प्राप्त कर ली जाए।

पंचायत सरकार भवन के संबंध में बताया गया कि 13 भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। कब्रिस्तान की घेराबन्दी योजना के संबंध में बताया गया कि वर्ष 2006-07 में प्राप्त 289 कब्रिस्तानों की सूची में से सभी की घेराबन्दी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

मंदिरों की घेराबन्दी के लिए सभी अंचलाधिकारियों को वैसे मंदिर की सूची,जिनकी घेराबंदी की जानी है, उपलब्ध कराने हेतु पत्र दिया गया है।

प्रेक्षागृह के संबंध में भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी कार्य पूर्ण है, केवल वीडियो प्रोजेक्शन का कार्य किया जाना बाकी है। जिलाधिकारी ने इसे होली तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

निर्माणाधीन तारामंडल के पहुँच पथ की चौड़ीकरण करने के संबंध में बताया गया कि संबंधित सड़क के साथ नगर निगम की कुल - 15 सड़कों की सूची पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरण की स्वीकृति हेतु भेजी गयी है। विभागीय हस्तांतरण हो जाने के बाद शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। जिलाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर इसे शीघ्र कराने का निर्देश दिया।

बैठक में बताया गया कि 60 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा उन्हें शीघ्र ही करने एवं जमालपुर पंचायत सरकार भवन में किरतपुर प्रखण्ड कार्यालय संचालित करने हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उनकी 12 योजनाओं का काम प्रगति पर है। ई.वी.एम. गोदाम का निर्माण पूर्ण हो गया है। इसे शीघ्र हस्तांतरित करने का निदेश दिया गया।

दरभंगा हवाई अड्डा के कार्यों की समीक्षा के दौरान भवन प्रमण्डल द्वारा बताया गया कि तार से रनवे की घेराबन्दी का कार्य करा दिया गया है। अब जंगली जानवार हटाने का काम शुरू किया जा सकता है। हवाई अड्डा के लिए अलग रास्ता निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 28 दिनों तक इसे ठोस होने के लिए छोड़ा गया है। जिलाधिकारी ने 15 अप्रैल से इसे चालू करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि दिल्ली मोड़ बस स्टैड के लिए भी वैकल्पिक रास्ता का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इसे भी ठोस होने के लिए छोड़ा गया है।

बुडको के कार्यपालक अभियंता ने बताया गया कि शहर की नाली-गली की सभी योजनाएँ जून माह तक पूर्ण हो जाएगी।

बिहार राज्य चिकित्सा अधारभूत संरचना द्वारा बताया गया कि एम्स की जमीन पर मिट्टी भराई का काम चल रहा और यह काम निर्धारित समय तक पूर्ण हो जाएगा। पथ निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि उनकी 14 योजनाएँ प्रगति में है। कुछ योजनाओं में अतिक्रमण के कारण कार्य रूका हुआ है।

जिलाधिकारी ने उन सभी स्थलों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

शिक्षा विभाग के आधारभूत संरचना के कार्यपालक अभियंता को प्लस 2 उच्च विद्यालय, लद्हो, बिरौल, जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान किया गया था, जिसका निर्माण कार्य बहुत दिनों से रूका हुआ है।

जिलाधिकारी ने इस विद्यालय भवन के साथ ही वैसे सभी विद्यालयों के भवन निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए, जिनमें अधूरा कार्य होने के उपरान्त कार्य रूका हुआ है।

बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. रिजवान अहमद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज सहित सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंतागण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।









मिथिलावाद के विचारधारा को आगे लेकर बढ़ेंगे - शरत झा।



मुरारी झा।

आज दिनांक 15 मार्च को दरभंगा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से मिथिलावादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी ई. शरत झा ने अपना नामांकन दाखिल किया है। सैकड़ों नव-निर्वाचित पंचायती जनप्रतिनिधि विभिन्न पंचायत प्रखंड से उनके समर्थन में दरभंगा स्थित समाहरणालय पहुंच कर मिथिलावाद के ध्वजवाहक ई. शरत झा का समर्थन किया है।सर्वप्रथम श्यामा माई मंदिर में मैया से आशीर्वाद लेकर ततपश्चात जत्था कलक्टर ऑफिस के लिए रवाना हुआ।


उन्होंने कहा कि : मैथिली व मिथिला का अपने भाषा, संस्कार व सांस्कृतिक पहचान विश्व विदित होगा। मिथिला-मैथिली के उच्चारण से ही जेहन में संस्कृति व संस्कार की तस्वीर उभरती है। यहाँ की कला व संस्कृति काफी समृद्ध है। भाषा व संस्कृति चली गई तो हम खुद भी चले जाएंगे।

हमने सदन में मिथिला के हक हुक़ूक़ व अधिकार हेतु उम्मीदवारी देने का काम किया है। दशकों से मिथिला विरोधी मानसकिता की सरकारों ने मिथिला के साथ छल किया है।यहां के युवा कौशलयुक्त श्रेष्ठ उद्यमी हैं, परंतु जितनी भी संभावनाएं थीं उसे इन अविकसित सोच के पटना व दिल्ली में बैठे निरकुंश नेताओ ने नष्ट करने का काम किया है। मिथिला एक बड़े राजनीतिक बदलाव की ओर अग्रसर हो रहा है; आज़ादी के 75 साल बाद मिथिला व मैथिली के मुद्दे पर राजनीतिक लड़ाई 'मिथिला स्टूडेंट यूनियन' मिथिलावादी पार्टी के नेतृत्व में दरभंगा स्थानीय प्राधिकार बिहार विधान परिषद के होने वाले चुनाव में मजबूत उम्मीदवारी देने का काम कर रही है।


मिथिलावादी जननेता अविनाश भारद्वाज ने कहा कि मिथिलावादी विचार धारा के तहत आज हमलोग स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, दरभंगा से नामांकन दाखिल किया है। हमारी प्राथमिकता होगी की हम मिथिला की आवाज को सड़क से विधान परिषद, विधानसभा, तथैव सांसद तक पहुंचाने का काम करेंगे। मिथिला की मूलभूत समस्याओं, जैसे चीनी मिल, पेपर मिल, बेहतर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, और रोजगार आदि को लेकर आवाज को और बुलंद करेंगे।

जुमलाबाज तमाम जनप्रतिनिधि को सत्ता से हटा कर मिथिलावाद को स्थापित करेंगे।


इस नामांकन कार्यक्रम में सुदूर गाँव समेत जनप्रतिनिधियों का 100 गाड़ियों का काफिला दरभंगा पहुँचा था। इस कार्यक्रम में उम्मीदवार शरत झा मिथिला के परिधान धोती कुर्ता व पाग में दिखे।


इस नामांकन कार्यक्रम में मिथिलावादी नेता व जिला परिषद सागर नवदिया , धीरज कुमार झा , अमित ठाकुर , विद्या भूषण राय , शिवेंद्र वत्स , जिलाध्यक्ष अजीत मिश्रा , गुलफाम रहमानी , अभिषेक कुमार झा , अभिषेक यादव , भारत महापात्र , दिवाकर मिश्रा ,अमित मिश्रा , केशव , मंजय साह , राज पासवान , पारस पोद्दार , ककिशन कुमार झा , मुरारी मिश्रा , कन्हैया कुमार समेत हजारो लोग उपस्थित थे ।










केवटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।


मुरारी झा ।


होली व शबेबारात को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को रैयाम थाना परिसर में बीडीओ महताब अंसारी और थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान की सयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे।थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को साफ तौर पर कह दिया कि शबेबारात शांतिपूर्ण ढंग से मनाए और होली में डीजे नहीं बजेंगे,हुड़दंग पूरी तरह बंद रहेगा।सरकारी निर्देशों का जो पालन नहीं करेंगे उनके ऊपर कारवाई की जाएगी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी से ही उपद्रवी तत्वों,शराब तस्करों और बदमाश किस्म के लोगों पर नजर रखी जा रही है ताकि होली का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो सके।

बैठक में महेश्वर मिश्र,सुनील मिश्र,पप्पू पासवान,एएसआई श्रीकांत कुमार,कृष्ण कुमार पासवान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।









KCC टूर्नामेंट के द्वारा फाइनल नाइट क्रिकेट मैच खेला गया।


मुरारी झा।


दरभंगा जिला के रामगंज बउली पर KCC टूर्नामेंट के द्वारा फाइनल नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डॉ फराज फातमी जी इस कार्यक्रम में मेयर मुन्नी देवी उप मेयर भरत साहनी पूर्व जिला महामंत्री आदित्यनाथ मन्ना जी डॉक्टर नवीन कुमार जी विकास चौधरी जी अविनाश कश्यप जी राजेश्वर राणा जी राकेश मिथुन जी बबलू पंजियार जी संगीत जी अमरजीत जी के साथ मेरी भी सहभागिता रही तथा KCC व्यवस्थापक बब्बन,आरजू, जुन्ना खान, आमिर खान, फैजल खान, सोनू कुमार, एकबाल बॉस, मिंटू खान के द्वारा सभी अतिथियों का पाग चादर से सम्मानित करते हुए मोमेंटो दिया गया।









जिलाध्यक्ष सचिन पासवान के नेतृत्व में छात्र लोक जनशक्ति पार्टी का विस्तार।


मुरारी झा।


दरभंगा में आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)जिला दरभंगा कार्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी से जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार झा एवं छात्र लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन पासवान के नेतृत्व में छात्र लोक जनशक्ति पार्टी का विस्तार किया गया इसमें सर्व सम्मति से छात्र लोक जनशक्ति पार्टी के विभिन्न पदो पर गौरी श्याम पासवान,आकाश कुमार,हरेराम कुमार सहनी,राजू प्रसाद,विष्णु कुमार पासवान सभी को जिला छात्र लोक जनशक्ति पार्टी के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया इसमें रोहित कुमार पासवान को छात्र का जिला सचिव बनाया गया है ।









थाना प्रभारी आशुतोष कुमार झा के नेतृत्व में शांति कमिटी के किया गया गठन ।


मुरारी झा ।


दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी आशुतोष कुमार झा के नेतृत्व में व प्रखंड विकास पदाधिकारीसह अंचलाधिकारी एवं सम्मानित जनप्रतिनिधि के साथ होली और शबे ए बारात पर शांति समिति की बैठक किया गया

शांति सौहार्द भाईचारा का मिसाल देते हुए त्यौहार को समापन करने की जिम्मेदारी दी गई वही इसी मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी नव निर्वाचित मुखिया ,समिति को बुला कर शांति कमिटी का गठन किया गया ।


--